चुनाव

कल मतगणना के लिए चुनाव आयोग तैयार….5184 मतगणना कर्मचारी- माइक्रो ऑब्जर्वर की निगरानी में होगी वोटो की गिनती

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर होने वाली कल मतगणना के लिए राज्य चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है | प्रदेश के सभी 27 जिलों में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेसवार्ता में बताया कि 41197 निर्वाचन कर्मियों को पोस्टल बैलेट जारी किये गए थे। इसमें बुधवार तक 22901 प्राप्त हो चुके हैं। 17223 पंजीकृत सर्विस मतदाताओं को इटीपीबीएस के माध्यम से ऑनलाइन पोस्टल बैलेट भेजे गए थे। इसमें 10803 प्राप्त हो चुके हैं।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक हाल में लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा वार ईवीएम मतगणना के लिए 7-7 के कुल 14 टेबल था लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर द्वारा डाक मतपत्रों की गणना पृथक टेबलों पर की जाएगी। प्रत्येक जिले में मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय होगी। यहाँ प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

वही प्रत्येक मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों/गणना एजेंटों के लिए अलग से प्रवेश द्वार होंगे तथा तथा रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं गणना में लगे कर्मचारियों के लिए भी पृथक प्रवेश द्वार होगा। मतगणना हॉल में गणना मेज लोहे की जाली से सुरक्षित रहेगी। इन गणना मेजों में से एक मेज बैंक कैशियर काउंटर की तरह होगी। इसमें गणना अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर लेने के लिए खुली रखी जाएगी।

मीडिया केंद्र कम्युनिकेशन सेंटर में स्थापित लैंडलाइन फोन का उपयोग करने की अनुमति मीडियाकर्मी एवं मतगणनाकर्मी सहित मतगणना अभिकर्ताओं को होगी।

स्ट्रांग रूम को निर्धारित समय पर प्रेक्षक रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर अभ्यर्थी अथवा उसके प्रतिनिधि के समक्ष खोला जाएगा। इससे वीडियोग्राफी की जाएगी। डाकमत पत्रों की गणना प्रारंभ होने के 30 मिनट बाद रिटर्निंग ऑफिसर के मुख्यालय विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम की गणना रोकी जाएगी। शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम की गणना प्रातः 8 बजे प्रारंभ की जाएगी।
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के मतगणना स्थल

क्रमांक जिले का नाम मतगणना स्थल का नाम

1 नारायणपुर शास. स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय, नारायणपुर
2 जगदलपुर गल्र्स पाॅलिटेक्निक धरमपुरा, जगदलपुर
3 दंतेवाड़ा डाईट कैम्पस, दंतेवाड़ा
4 बीजापुर सांस्कृृतिक भवन, बीजापुर
5 सुकमा शास. पाॅलिटेक्निक काॅलेज कुम्हारास, सुकमा
6 कोण्डागांव शास. गुण्डाधुर महाविद्यालय, कोण्डागांव
7 कांकेर शास. भानुप्रताप देव पीजी काॅलेज, कांकेर
8 बालोद लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट, बालोद
9 धमतरी शास. पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय रूद्री, धमतरी
10 महासमुंद कृषि उपज मंडी, महासमुंद
11 कबीरधाम नवीन कृषि उपज मंडी, कवर्धा
12 राजनांदगांव एफ.सी.आई. गोडाऊन, राजनांदगांव
13 गरियाबंद कृषि उपज मंडी रावणभाटा, गरियाबंद
14 सूरजपुर आई.टी.आई. भवन, सूरजपुर
15 बलरामपुर लाईवलीहुड कॉलेज कैम्पस, बलरामपुर
16 सरगुजा पॉलिटेक्निक कॉलेज, अम्बिकापुर
17 जशपुर शास. मॉडल हायर सेकण्डी स्कूल, जशपुर नगर
18 रायगढ़ के.आई.टी. कॉलेज, रायगढ़
19 जांजगीर-चांपा शास. पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्डरी भाटा, जांजगीर
20 कोरिया शास. रामानुज हायर सेकण्डरी स्कूल, बैकुण्ठपुर
21 कोरबा आईटी कॉलेज जगराहा, कोरबा
22 बिलासपुर ई.टी.एन.सी. बिल्डिंग शास. इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी, बिलासपुर
23 मुगेली शास. कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चटरखार, मुंगेली
24 दुर्ग रूंगटा महाविद्यालय, जुनवानी दुर्ग
25 बेमेतरा कृषि उपज मंडी परिसर, बेमेतरा
26 बलौदाबाजर कृषि उपज मंडी मरिसर, बलौदाबाजार
27 रायपुर शास. इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार

Back to top button
close