चुनाव

EC से विपक्षी पार्टियों को झटका, 50 फीसदी VVPAT मिलान में नहीं होगा कोई बदलाव….पर्चियों के मिलान वाली मांग की खारिज

चुनाव आयोग से विपक्ष को बड़ा झटका मिला है | चुनाव आयोग ने विपक्ष की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें विपक्ष ने आयोग से वीवीपैट की पचास फीसदी पर्चियों का मिलान करने की मांग की थी | चुनाव आयोग ने इस मांग पर मंथन करते हुए कहा कि वीवीपैट पर्चियों की गिनती में कोई बदलाव नहीं होगा. जिस हिसाब से गिनती होनी थी, उसी हिसाब से होगी |

बता दें कि विपक्ष की कई पार्टियों ने चुनाव आयोग से वीवीपैट की पचास फीसदी पर्चियों का मिलान किये जाने कि मांग की थी | इस मामले पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने कहा कि ईवीएम में छेड छाड और बदलना संभव ही नहीं है. नई ईवीएम में थोडी भी छेड़छाड़ करने से मशीन फैक्टी मोड में चली जाती है इसलिए छेड़छाड़ संभव नहीं है |

वही दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर रिवॉल्यूशन पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों के मिलान की है, हालांकि, पुलिस वहां पर मौजूद है और उन्हें हटानों का काम शुरू हो गया है |

Back to top button
close