राजनीति

नतीजों से पहले ही EVM पर रार! CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर चुनाव आयोग की कार्यशैली और निष्पक्षता पर उठाये सवाल… पूरी गणना VVPAT से करने की मांग

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईवीएम हैकिंग को लेकर एकबार फिर शंका जाहिर किया है | भूपेश ने ट्वीट कर चुनाव आयोग की कार्यशैली एवं निष्पक्षता पर सवाल खड़े किया है | भूपेश ने ट्वीट में लिखा है –

चुनाव आयोग की कार्यशैली एवं निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं। दल EVM के बारे में पहले भी शंका जाहिर कर चुके हैं और सत्ताधारी दल को छोड़कर सभी ने पारदर्शिता की बात की है। सन्देह की स्थिति में पूरी गणना VVPAT से करनी चाहिए। इस जायज़ मांग को चुनाव आयोग क्यों नहीं मान रहा है?

 

लोकसभा चुनाव से पहले एकबार फिर ईवीएम को लेकर विवाद शुरू हो गया है, यूपीए एकबार फिर ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग को घेरने लगी है | राहुल गाँधी के घर विपक्ष के नेताओं की बैठक के बाद ईवीएम को लेकर विपक्षी नेताओं के दल ने शंका जाहिर किया था |

Back to top button
close