देश - विदेश

DKS अस्पताल फर्जी लोन मामला : PNB के तत्कालीन AGM सुनील अग्रवाल पहुंचे कोर्ट…..अग्रिम जमानत के लिए दाखिल करेंगे याचिका

डॉ पुनीत गुप्ता को फर्जी दस्तावेजों और नियम के विपरीत लोन दिलाने के मामले में आरोपी बनाए गए पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल अपने वकीलों के साथ रायपुर कोर्ट पहुंचे हुए है | बताया जा रहा है कि सुनील अग्रवाल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करेंगे |

बता दें कि पीएनबी मुख्य ब्रांच रायपुर के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल पर आरोप है की डॉ पुनीत गुप्ता को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी नियमों का दरकिनार करते हुए डॉ पुनीत गुप्ता को करोड़ों के लोन स्वीकृत किया गया था | सुनील अग्रवाल ने डॉ पुनीत गुप्ता को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डी.के.एस. अस्पताल के लिए 65 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करने की बैंकिंग प्रक्रिया पूरी कराई थी, और सुनील अग्रवाल की अनुशंसा के उपरान्त ही पीएनबी ने लोन की रकम स्वीकृत की थी ।

बता दें कि 65 करोड़ की लोन की रकम के एवज में डीकेएस अस्पताल इन दिनों पीएनबी की बंधक प्रॉपर्टी है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील अग्रवाल के जमानत याचिका दाखिल करने के खिलाफ रायपुर पुलिस भी कोर्ट में याचिका को ख़ारिज करने और पूछताछ के लिए रिमांड में लेने की याचिका दायर कर सकती है |

Back to top button
close