देश - विदेश

छत्तीसगढ़ BJP का सांसद प्रत्याशियों के लिए फरमान….पूरा नतीजे आने तक कोई जुलूस-जश्न नहीं….दिल्ली जाने के लिए भी रहें तैयार

चुनाव के नतीजे आने से पहले ही छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश के सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही है | लोकसभा चुनाव को लेकर आज हुई बीजेपी की समीक्षा बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि जब तक चुनाव के पूरे नतीजे नहीं आ जाते तब तक कोई विजय जुलूस या जश्न न निकाले, इसके साथ ही उन्होंने चुनाव लड़े उम्मीद्वारों को दिल्ली जाने के लिए तैयार रहने को कहा है |

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रदेश के 11 सीटों में से 10 सीटों पर जीत मिली थी, सिर्फ दुर्ग लोकसभा सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था | लेकिन उस समय प्रदेश में मोदी लहर के साथ ही राज्य में बीजेपी की सकरार थी | लेकिन उस समय परिस्थियां कुछ अलग थी , इस बार के चुनाव में कुछ सीटों को छोड़कर बाकि सीटों पर मोदी जादू चल सकती है | लेकिन जिस तरह से कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 68 सीटों पर ऐतिहासिक जीत के साथ वापसी की है, उसके बाद बीजेपी के लिए सभी सीट जितना थोड़ा मुश्किल हो सकता है |

लोकसभा चुनाव को लेकर आज हुई समीक्षा बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल सहित लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी, संचालक व जिलाध्यक्ष शामिल हुए।

Back to top button
close