देश - विदेश

5 साल में PM नरेंद्र मोदी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- नई सरकार जल्द काम शुरू करेगी….पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार प्रसार थमने के बाद पांच साल में आज पहली बार पीएम मोदी ने प्रेस कांफ्रेंस ली, मीडिया को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी, लंबे समय बाद देश में कोई पार्टी लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर आ रही है,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव सकारात्मक और शानदार रहा है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस बार प्रचार नहीं कर रहे थे, बल्कि लोगों का धन्यवाद कर रहे थे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हमें दुनिया को प्रभावित करना चाहिए |

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 17 मई को ही ईमानदार सरकार की शुरुआत हो गई थी. 2014 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 16 मई को नतीजे आए थे, 17 मई को मोदी के आते ही भ्रष्टाचारियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी. सत्ता मार्किट में तब कांग्रेस का रेट 18 रहा था और बीजेपी का 75 था. इन सभी को नुकसान हुआ. जुआरियों को पहला झटका लगा था |

वही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा मोदी सरकार की योजनाएं जमीन पर दिख रही है, हर 15 दिन में एक योजना शुरू की गई 133 योजनाओं के माध्यम से जनता तक भाजपा पहुंची और देश विकास के पथ पर बड़ा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में महंगाई और भष्टाचार मुद्दा नहीं रहा |

Back to top button
close