देश - विदेश

DKS अस्पताल करोड़ों घोटाला मामले में आया नया मोड़!….छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली में PNB के AGM को किया गिरफ्तार, SSP आरिफ शेख ने की पुष्टि

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भले ही अपने दामाद डॉ पुनीत गुप्ता को निर्दोष बता रहे हो, और राज्य सरकार द्वारा की जा रही जांच की कार्रवाई को बदले की राजनीति बता रहे हो, लेकिन डीकेएस अस्पताल करोड़ों के घोटाला मामले में नया मोड़ आने से ये बात साफ हो गया है की इस घोटाला में डॉ पुनीत के साथ कई लोग शामिल है |

डीकेएस अस्पताल घोटाला मामले की जांच कर रही छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम ने आज इस घोटाले के अहम् किरदार पीएनबी मुख्य ब्रांच रायपुर के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस सुनील अग्रवाल को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है |

बताया जा रहा है कि सुनील अग्रवाल ने डॉ पुनीत गुप्ता को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डी.के.एस. अस्पताल के लिए 65 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करने की बैंकिंग प्रक्रिया पूरी कराई थी और सुनील अग्रवाल की अनुशंसा के उपरान्त ही पीएनबी ने लोन की रकम स्वीकृत की थी ।

वही पीएनबी मुख्य ब्रांच रायपुर के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल पर आरोप है की डॉ पुनीत गुप्ता को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी नियमों का दरकिनार करते हुए दर पुनीत गुप्ता को करोड़ों के लोन स्वीकृत किया गया था | बता दें कि 65 करोड़ की लोन की रकम के एवज में डीकेएस अस्पताल इन दिनों पीएनबी की बंधक प्रॉपर्टी है ।

छत्तीसगढ़ पुलिस सुनील अग्रवाल को पूछताछ के लिए रायपुर ला सकते है, इसके साथ ही लोन से जुड़े सभी दस्तावेजों को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी | गिरफ्तारी की पुष्टि रायपुर एसपी आरिफ शेख ने की है | आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया जा रहा है |

Back to top button
close