द बाबूस न्यूज़

IAS एम गीता का हार्वड यूनिवर्सिटी में हुआ सलेक्शन….पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स करने जाएगी अमेरिका….इससे पहले प्रदेश के तीन IAS अफसर कर चुके है कोर्स

आईएएस एम गीता हायर स्टडी के लिए अमेरिका जा रही है, इसके लिए उन्हें राज्य सरकार के तरफ से अनुमति भी मिल गई है, वे जून के अंतिम सप्ताह में अमेरिका के लिए रवाना होंगी और अगले साल जून में ही छत्तीसगढ़ लौटेगी | आईएएस गीता का पिछले साल भी एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स के लिए सलेक्शन हुआ था। लेकिन वे जा नहीं पाई थी | एम गीता 97 बैच की आईएएस हैं।

बता दें कि आईएएस गीता छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास और टूरिज्म सिकरेट्री है, बताया जा रहा है कि इस साल हॉवर्ड में कोर्स करने के लिए देश के सिर्फ दो ही आईएएस अफसरों का सलेक्शन हुआ है | हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स काफी प्रतिष्ठित मन जाता है |

हावर्ड यूनिवर्सिटी में पड़ने का मौका छत्तीसगढ़ से अभी तक तीन आईएएस अफसरों को मिला है, इससे पहले एक्स चीफ सिकरेट्री सुनिल कुमार और डायरेक्टर समाज कल्याण रजत कुमार हार्वर्ड से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का एक साल का कोर्स कर चुके हैं। वही एडिशनल चीफ सिकरेट्री सीके खेतान भी हाल में ही सर्टिफिकेट कोर्स करने हार्वर्ड गए थे।

आईएएस गीता के नाम कई उपलब्धि है, 2013 से वे कई विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुकी है |

Back to top button
close