देश - विदेश

छत्तीसगढ़ में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौक़ा!….शिक्षक भर्ती के लिए कल से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, 25 अगस्त को होगी परीक्षा, इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

शिक्षा के क्षेत्र में रूचि रखने वाले बेरोजगार युवाओं को शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर है, राज्य सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है, इच्छुक व्यक्ति आज से सीजी व्यापम के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है | आवेदन की प्रक्रिया 16 मई से शुरू हो गई है, जो 16 जून तक चलेगी | वही परीक्षार्थी 16 से 22 अगस्त तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।

व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी की गई भर्ती कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 25 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी | ई और टी संवर्ग की होने वाली परीक्षा में 3.15 घंटे की परीक्षा होगी। सुबह 9 बजे से सहायक शिक्षक साइंस के लिए परीक्षा शुरू होगी, जो दोपहर 12.15 बजे तक चलेगी।

वही दूसरी पाली में व्यायाम, कृषि, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषय के शिक्षक के लिए परीक्षा होगी। ये परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगी।

Back to top button
close