चुनावदेश - विदेश

बिलासपुर- कोरबा लोकसभा सीट के वोटों की गिनती दो अलग-अलग जिलों में होगी….कलेक्टर सौपेगा जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट…,तब की जाएगी नतीजों के ऐलान

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए राज्य चुनाव आयोग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है, प्रदेश के 11 सीटों में जहा वोटो की गिनती लोकसभा के तहत आने वाले जिला मुख्यालय में होगी वही आठ विधानसभा सीट वाली बिलासपुर लोकसभा सीट की गिनती दो जिला मुख्यालय में होगी |

बता दें कि बिलासपुर लोकसभा सीट के तहत आठ विधानसभा सीट आती है, जिनमें से 6 विधानसभा सीट बिलासपुर जिले में शामिल है, वही दो विधानसभा सीट मुंगेली और लोरमी जिला मुंगेली में शामिल है, इसलिए मुंगेली और लोरमी के वोटो की गिनती मुंगेली मुख्यालय में की जाएगी |

वही बिलासपुर जिले के मरवाही विधानसभा सीट कोरबा लोकसभा सीट में शामिल है, इसके चलते बिलासपुर कलेक्टर मरवाही क्षेत्र की वोटो की गिनती की परिणाम कोरबा कलेक्टर को सौपेंगे, जिक्से बाद कोरबा कलेक्टर नतीजों का ऐलान करेगा, इसी तरह मुंगेली कलेक्टर भी लोरमी और मुंगेली के परिणाम लिखित में बिलासपुर कलेक्टर को सौपेगा , उसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी |

Back to top button
close