देश - विदेश

PAK सीमा पर घुसकर विमान ढ़ेर करने वाले विंग कमांडर अभिंनदन को राजस्‍थान में मिली नई पोस्टिंग….पाकिस्तान से लगा हुआ है सीमा

भारतीय वायुसेना के हीरो विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान ढाई महीने बाद काम पर लौट आए है, मिली जानकारी के अनुसार विंग कमांडर की पोस्टिंग राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस में की गई है | अभिनंदन पहले भी राजस्‍थान बेस पर तैनात रह चुके हैं। वह पहले बीकानेर में पोस्टिंग दी गई थी ।

बता दें कि भारतीय वायुसेना पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी को पाक विमान का पीछा करते वक्त एलओसी पार कर गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर बंधक बना लिया था | बंधक बनाएं जाने के लगभग 60 घंटे बाद अभिनन्दन का देश में वासपी हुई थी | अभिनंदन ने अपने मिग-21 से पाकिस्‍तान का एफ-16 ढेर कर दिया था |

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई पोस्टिंग के पहले बैंगलोर में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का कई तरह की टेस्ट बीच किया गया था, इंडियन एयरफोर्स के प्रोटोकॉल के मुताबिक जब भी किसी पायलट का हेलीकॉप्टर या विमान हादसे का शिकार हो जाता है तो उस पायलट को उड़ान भरने से रोक दिया जाता है। टेस्ट क्लीयर होने के बाद उन्हें नई पोस्टिंग दी गई है | हालांकि पोस्टिंग को लेकर तक अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि विंग कमांडर ने 11 मई को ड्यूटी चार्ज ले लिया है |

Back to top button
close