देश - विदेश

…जब तपती धूप में हेल्थ मिनिस्टर TS सिंहदेव स्कूटी से निकले निरीक्षण करने, गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की शिकायत पर 11 किमी लंबी सड़क का किया निरीक्षण, सड़क की गुणवत्ता जांचने दिए निर्देश

अपने जुदा अंदाज के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज एकबार फिर स्कूटी चलाकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं | अपने गृहग्राम अंबिकापुर में सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत मिलते ही कार से दौरा करने की बजाए तपती दुपहरी में स्कूटी से दौरा किया । स्थानीय लोगों ने भी पहले के निरीक्षणों को देखते हुए कहा था कि चारपहिया से निर्माण की गुणवत्ता का आंकलन नहीं किया जा सकता है ।मंत्री टीएस सिंहदेव को स्कूटी चलाते देख लोगों का हुजूम उमड़ गया |

-विज्ञापन-

11 किलोमीटर के निर्माणाधीन रिंग रोड का निरीक्षण गुणवत्ता की जांच सहित जगह जगह पर रुक कर लोगों से नाली, रोड सहित अन्य समस्याओं की जानकारी लेने के साथ ही टीएस सिंहदेव ने लोगों के सुझाव भी सुने । रोड व नाली की गुणवत्ता और  सुधार हेतु सिंहदेव ने अधिकारियों को निर्देशित किया । कई जगह पर रुक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने रिंग रोड पर धूल से परेशान लोगों को राहत देने के लिए अपने सामने ही सफाई करवाई और निगम के कर्मचारियों को नियमित सफाई हेतु निर्देशित किया।

11 किमी की रिंग रोड 96 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है, जून 2018 में इस कार्य पूर्ण होना था, अब भी आधा कार्य ही पूर्ण हो पाया है।  गुणवत्ता को लेकर आमजनों ने काफी शिकायतें की है जिसके बाद गुणवता को देख कर मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि सड़क गुणवत्ता की जांच होगी और कार्यवाही भी।

Back to top button
close