देश - विदेश

PET-PPHT प्रवेश परीक्षा के स्टूडेंट्स के लिए राहतभरी खबर!…अब 15 मई तक कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड, व्यापम ने जारी किया नया डेटशीट

सीजी व्यापम के अंतरगर्त 16 मई को दो पालियों में होने वाली वाली पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी प्रवेश पत्र 15 की सुबह 9 बजे तक व्यापम की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी प्रवेश परीक्षाओं के लिए पहले अभ्यथियों को व्यापम की वेबसाइट से संशोधित प्रवेश पत्र 6 मई से 12 मई तक डाउनलोड करने की सुविधा दी गई थी। लेकिन अभ्यथियों द्वारा फोन के माध्यम से व्यापम के हेल्पडेस्क पर एवं व्यक्तिगत रूप से जानकारी दी जा रही है कि उन्होंने उक्त परीक्षाओं का संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाएं हैं। व्यापम द्वारा इन परीक्षार्थीयों के हित में संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा की तारीख 12 मई से बढ़ाकर 15 मई को सुबह 9 बजे तक कर दी गई है।

बता दें कि व्यापम ने पहले नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षार्थियों से परीक्षा से 3 दिन पहले 12 मई तक प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को कहा था |

Back to top button
close