देश - विदेश

PNB घोटाला मामले में केंद्र सरकार को बड़ा झटका….चोकसी को गिरफ्तार करने से एंटीगुआ का इनकार….इंटरपोल की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामला में केंद्र सरकार को बड़ा झटका लगा है, एंटीगुआ प्रशासन ने पीएनबी घोटाला के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को गिरफ्तार करने से इंकार कर दिया है |

बता दें कि पीएनबी घोटाला मामले में मेहुल चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी मुख्य आरोपी है. दोनों घोटाला उजागर होने के ठीक बाद भारत छोड़कर फरार हो गया था, इस पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी की टीम कर रही है, चोकसी पर करीब साढ़े 13 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है |

मिली जानकरी के अनुसार भारतीय जांच एजेंसियों ने इंटरपोल से रिपोर्ट मांगी थी, जिसपर एंटीगुआ के निदेशक पब्लिक प्रासीक्यूशन ने इंटरपोल को लिखित में सूचना दिया है, इंटरपोल की रिपोर्ट में कहा गया है कि एंटीगुआ प्रशासन ने चोकसी को गिरफ्तार करने से साफ इनकार कर दिया |

वही मेहुल चौकसी के मामले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनप्रीत वोरा और एंटीगुआ प्रशासन के बीच उच्चस्तरीय बैठक हुई और मेहुल चौकसी का नया डोजियर एंटीगुआ प्रशासन को दिया गया है |

डोजियर में कहा गया है कि मेहुल चोकसी का पासपोर्ट रद्द किया जाए, उसे औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर भारत प्रत्यर्पित किया जाए, चोकसी ने साल 2017 मे ही एंटीगा की नागरिकता ली थी. मुंबई पुलिस की हरी झंडी के बाद चोकसी को नागरिकता मिली थी |

Back to top button
close