देश - विदेश

प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर्स और MBBS स्टूडेंट्स को सिखाई जाएगी छत्तीसगढ़ी भाषा….MCI ने जारी किया निर्देश

प्रदेश में डॉक्टर और मरीजों के बीच बेहतर संवाद बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स को छत्तीसगढ़ी बोली सिखाई जाएगी | इसके लिए मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों को स्थानीय बोलियों व भाषाओं की जानकारी छात्रों व डॉक्टर्स को देने के निर्देश दिए हैं। इसमें खास बात ये है की दूसरे प्रदेश से आए स्टूडेंट्स को भी अग्रेंजी सिखाई जाएगी |

प्रदेश के लोगों को छत्तीसगढ़ी भाषा के अलावा दूसरे भाषा के जानकारी नहीं होने के कारण डॉक्टर्स को अपने परेशानी बताने में काफी दिक्कत होती है, इससे डॉक्टर्स मरीज की बात नहीं समझ पाते है, और मरीज अपनी परेशानी डॉक्टर्स को बता नहीं पाते है |

अस्पतालों में छत्तीसगढ़ी भाषा का ट्रेनिंग देने से प्रदेश के लोगो को काफी सहूलियत होगी, इन अस्पतालों में ईलाज के लिए अक्सर दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र के लोग ईलाज के लिए आते है, लेकिन दूसरे भाषा नहीं आने के कारण वे अपनी परेशानी नहीं बता पाते है | मेडिकल कॉलेज में छत्तीसगढ़ी भाषा की ट्रैनिग देने के साथ ही ऐसा छात्रों को इंग्लिश सिखाई जाएगी जिनकी अंग्रेजी कमजोर है |

मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अगस्त से स्थानीय बोलियों व भाषाओं की जानकारी छात्रों व डॉक्टर्स को दी जाएगी |

Back to top button
close