देश - विदेश

दोहरी नागरिकता मामला: SC से राहुल गांधी को बड़ी राहत…..दोहरी नागरिकता वाले याचिका को SC ने की खारिज

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दोहरी नागरिकता मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, कोर्ट ने राहुल गांधी के दोहरी नागरिकता रखने के लिए कार्रवाई की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दी है |

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ याचिका यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के जयभगवान गोयल और हिंदू महासभा के चंद्रप्रकाश कौशिक ने याचिका दाखिल किया जिसमे उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है. लिहाजा उनको लोकसभा चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया जाए. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलील को सिरे से खारिज कर दिया |

वही याचिकाकर्ता ने कोर्ट से राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया जाए और उनका नाम मतदाता सूची से भी हटा दिया जाने की मांग की गई थी |

गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को यह नोटिस बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की शिकायत पर भेजा था. वहीं, इस नोटिस के जवाब में कांग्रेस ने कहा था कि राहुल गांधी जन्मजात भारतीय हैं और पूरी दुनिया यह जानती है. साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी की नागरिकता के विवाद को बकवास बताया था. उन्होंने कहा था कि पूरा हिंदुस्तान जानता है कि राहुल गांधी जन्मजात हिंदुस्तानी हैं |

नागरिकता को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि मेरे बारे में जो कुछ भी आता है, आप सरकार में हैं आप जांच करवाएं. आपको पता लगाना है तो पता लगा लीजिए, अगर सच्चाई निकले तो एक्शन ले लीजिए. जेल में डाल दीजिए मुझे, करिए आप पांच साल से सरकार में हैं लेकिन नहीं किया आपने, मैं कहता हूं करो, मैं नहीं डरता हूं. मैं सच्चा आदमी हूं क्या डरना है मुझे |

Back to top button
close