देश - विदेश

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप खारिज…..तीन जजों की समिति ने क्लीन चिट दी

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को जांच कर रही तीन सदस्यीय इन हाउस कमेटी ने क्लीन चिट दे दी है, कमेटी ने कहा कि आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर जो आरोप लगाए गए हैं, वे निराधार हैं | तीन जजों की इस कमेटी में जस्टिस एस ए बोबडे, एन वी रमना और इंदिरा बनर्जी शामिल थीं |

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की पूर्व कर्मचारी ने चीफ जस्टिस पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, वही आरोप लगाने वाली महिला ने जांच समिति के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया था, तीन जजों की इस कमेटी में जस्टिस एस ए बोबडे, एन वी रमना और इंदिरा बनर्जी शामिल थीं |

आरोप लगने के बाद चीफ जस्टिस गोगोई ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई बड़ी ताकत है जो चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के कार्यालय को निष्क्रिय करना चाहते हैं |

वही वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कमेटी की रिपोर्ट को जनहित में सार्वजनिक करने की मांग की है, उन्होंने इसे घोटाला करार देते हुए महिला ने समिति पर यौन उत्पीड़न अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है |

Back to top button
close