देश - विदेश

बहतराई में 15 दिवसीय निःशुल्क प्रभात पाठशाला का आयोजन…..स्पेशल ट्रेनर स्किल डेवलपमेंट का सिखाएंगे गुर

ग्राम बहतराई में स्व प्रभात सिंह गोड़ की स्मृति में 15 दिवसीय निःशुल्क प्रभात पाठशाला का आयोजन किया गया है। इस पाठशाला में मीनाक्षी तिवारी द्वारा सिलाई कढ़ाई, पूनम सिंह सेनेटरी नेपकिन मेकिंग, ईशा ब्यूटी पार्लर, डांस रोशन राजपूत, सुरेंद्र केवट रीजनिंग गणित, महेंद्र सिंह ध्रुव एंकरिंग, कैरियर परामर्श, विनीता चौहान आर्ट एंड क्राफ्ट, इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

15 दिन तक चलने वाली इस पाठशाला में समय समय पर प्रशिक्षुको को प्रोत्साहित करने के लिए अपने अपने कार्य क्षेत्र में खास उपलब्धि प्राप्त करने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया है। जो प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुको का मार्गदर्शन करेंगे।

पाठशाला का शुभारम्भ करते हुए ग्राम का पूर्व सरपंच अमित सिन्हा ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नही होता है, जब चाहे जब कहीं मौका मिले कुछ सीखने की तो हमें सीख लेना चाहिए। सीखा हुआ कोई भी कार्य व्यर्थ नहीं जाती। जिंदगी में सीखते रहना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए।

सहकारी सेवा समिति के अध्यक्ष रामदयाल साहू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों व महिलाओं को एक नई दिशा मिलेगी। आभार व्यक्त रामायण समिति के अध्यक्ष संतराम साहू ने की। इस अवसर पर धरमवीर साहू, सुरेंद्र केवट, परसन केवट, शिवचरण साहू , संतोष साहू आदि उपास्थित थे ।

Back to top button
close