देश - विदेश

हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन ने लिया शपथ, राज्यपाल ने दिलाई शपथ…छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 12वें चीफ जस्टिस होंगे मेनन

छत्तीसगढ़ बिलासपुर उच्च न्यायालय के नव नियुक्त न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन को आज राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई | जस्टिस मेनन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 12वें चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभाला ।

बता दे कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को लोक आयोग का सदस्य नियुक्त किए जाने के बाद कार्यवाहक के रूप में मुख्य न्यायाधीश के पद पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा की नियुक्ति की गई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस मेनन नाम का सुझाव राष्ट्रपति को भेजा गया था, राष्ट्रपति से अनुमोदन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप पीआर रामचंद्र मेनन की नियुक्ति की गई है |

राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्मंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्मंत्री डॉ. रमन सिंह समेत मंतीर मंडल के सदस्य और कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद |

1 जून 1959 को जन्मे जस्टिस रामचंद्र ने एर्नाकुलम से लॉ की डिग्री ली। 2009 में वो केरला हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने, बाद में साल 2010 में वो केरला हाईकोर्ट के नियमित जज हो गये।

बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन कल रविवार को दोपहर बाद रायपुर पहुंचे थे, नए सीजे मेनन के रायपुर पहुंचने पर हाईकोई व सिविल कोर्ट अधिकांश मजिस्ट्रेट ने फूल देकर तो आला पुलिस अधिकारियों सैल्यूट कर रायपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया था ।

Back to top button
close