द बाबूस न्यूज़

केंद्र में बड़े पैमाने पर सीनियर IAS अफसरों का तबादला, 10 अतिरिक्त सचिवों की गई नियुक्ति….केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश

केंद्र सरकार ने सीनियर आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव करते हुए उन्हें नवीन पदस्थापना दी है, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ रहे सीनियर आईएएस अफसर विजय कुमार सिंह को कपड़ा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है, वही कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव आईएएस अनुराग अग्रवाल को ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है |

केंद्र सरकार की कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारी संजय ए चाहंडे को कपड़ा मंत्रालय में कपड़ा आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह अभी मुंबई स्थित भारतीय विशेष पहचान प्राधिकरण में उप-महानिदेशक हैं। इसके साथ ही पर्यटन महानिदेशक आईएएस मीनाक्षी शर्मा को महानिदेशक (पर्यटन) नियुक्त किया गया है।

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग में संयुक्त सचिव रवि अग्रवाल अब पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे। वही सरकार ने कुछ अधिकारियों के पदों को अपग्रेड कर अतिरिक्त सचिव स्तर का कर दिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संयुक्त सचिव भरत लाल अब राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव होंगे।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने व्यय विभाग में संयुक्त सचिव एनी जॉर्ज मैथ्यू और मीरा स्वरूप को इसी विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि उप निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना को इसी पद पर अतिरिक्त सचिव के तौर पर तरक्की दी गई है। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय में संयुक्त सचिव के तौर पर सेवा दे रहे आईएएस अधिकारी अरुण बरोका को इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

Back to top button
close