देश - विदेश

JEE एडवांस परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू….27 मई को होगी परीक्षा

देश के सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई, जो कैंडिडेट मेन की परीक्षा में एडवांस के लिए क्वालिफाई हुए हैं वह जेईई एडवांस की वेबसाइट-jeeadv.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 मई है | परीक्षा 27 मई को होगी |

बता दें कि इस बार से जेईई मेन की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जा रही है, यह पहली बार है जब मेन की परीक्षा साल में दो बार ली जा रही है और इसका फायदा भी छात्रों को मिला है, हजारों छात्र जिनके मेन-1 में कम स्कोर थे उन्होंने मेन-2 में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है |

इंडियन इंस्टीट्यटू ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) जेईई की ऑफिशियल नोटिफिकेशन की मानें तो विभाग द्वारा जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन 27 मई 2019 को किया जाएगा, जेईई एडवांस में दो पेपर होंगे, पेपर1 और पेपर2. जेईई एडवांस दोनो पेपर की अवधि 3 घंटे होगी |

ये कैंडिडेट कर सकेंगे आवेदन
कैंडिडेट का उन 2.45 लाख छात्रों में होना जरूरी है जो एंडवांस के लिए क्वालिफाई हुए हैं
कैंडिडेट का जन्म 1 अक्टूबर, 1994 को या उसके बाद हुआ हो
लगातार दो ही बार कैंडिडेट जेईई एडवांस में बैठने के लिए योग्य हैं
कैंडिडेट ने साल 2018 या 2019 में 12वीं की परीक्षा दी हो
आईआईटी में पढ़ने वाले छात्र एडवांस की परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं

Back to top button
close