राजनीति

“आदर्श गौठान अमोरा” को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रमन सिंह सोशल मीडिया में भिड़े! रमन ने एक तस्वीर साझा कर कसा तंज, तो बघेल ने भी किया जोरदार पलटवार…जानिए क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, घुरवा, गरुवा और बाड़ी को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एक प्रमुख अखबार की कटिंग को अपने फेसबुक वाल पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री के आदर्श गौठान को लेकर तंज कसा है, इस खबर में आदर्श गौठान अमोरा की वीरानी को दर्शाया गया है, तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस तंज का पलटवार करते हुए उसी जगह की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उक्त गौठान में काफी संख्या में मवेशियां दिखाई दे रही है | इस तरह से प्रदेश में आदर्श गौठान को लेकर सियासी पारा अभी भी काफी तेज़ है |

 

रमन का ट्वीट – ये

तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है,
मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, जो गोठान आपकी फाइलों में आदर्श दर्जा प्राप्त हैं उनकी ज़मीनी हक़ीक़त से शायद आप अनभिज्ञ हैं । चारा-चरवाहों के आभाव में ताले जड़े गोठान देखकर जनता आपसे जवाब माँग रही है ।

 

भूपेश का पलटवार –

 

फ़र्ज़ी क़िस्सों, झूठी बातों से अक्सर
सच्चाई के क़द को नापा करता हूँ – तनवीर सामानी

आदर्श गौठान अमोरा की आज सुबह की तस्वीरें ।

Back to top button
close